Events

राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ का 11 सूत्रीय मांगो के समर्थन में 1 जून से प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी के नेतृत्व में निदेशालय,पशुपालन विभाग जयपुर पर लगातार चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 43 दिन के बाद पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. अजय कुमार गुप्ता से अंतिम दौर की वार्ता में सैद्धान्तिक सहमति तथा प्रस्तावों के अवलोकन के बाद स्थगित किया गया !

माननीय मंत्री महोदय श्री प्रभु लाल जी सैनी और विभाग के शासन सचिव श्री कुंजी लाल जी मीना का आभार जिन्होंने संगठन की मांगो को गम्भीरता से लिया और विभाग को संघ से वार्ता हेतु निर्देशित किया !
संघ की सभी गैरवित्तीय मांगो पर सैद्धान्तिक सहमति और ठोस आश्वासन के बाद धरने को स्थगित किया गया साथ ही घोषणा की गई की अगर आशानुरूप परिणाम नहीं आये तो विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रदेशव्यापी रैली के साथ आंदोलन का फिर से आगाज किया जायेगा !